
तेरी बंदिशे, कुबूल हो रही है,
मेरी साज़िशें, फ़िज़ूल हो रही है;
कुछ उम्मीदों के सहारे मैं जी रहा हु,
टूटे इस दिल के सहारे मैं जी रहा हु।
सितारों में भी ये बात हो,
जिसमे तू ना हो आखरी रात हो;
अब जल जाए मेरा ये जिस्म,
बिन तेरे हर एक दिन बर्बाद हो।
जबसे साथ तेरा छुटा;
हातो से जिस्दीन हाथ तेरा छुटा;
खो गया हूं मैं।
खो गया हूं मैं।
मेरे मंज़िल की तू पुकार;
जिस दिन से उस पुकार को ना सुना;
खो गया हूं मैं।
खो गया हूं मैं।
किसीकी बद्दुआ कुबूल हो रही हैं,
नफरत की एक सज़ा मश्हूर हो रही हैं;
चुभ रही इस दिल को वो तेरी बेरुख़ी,
जीने की कुछ वज़ह देदे तुही।
मेरे होंटो पर सिर्फ तेरा नाम है,
छाई जो मायूसी? तुझपे इल्जाम है।
हो जो बुरी यादें भूल जाओना,
कुछ तो मेरा भी अहसान है।
मेरे अश्कों का इम्तेहान;
आंसू रुकाए था रो रहा;
खो गया हूं मैं।
खो गया हूं मैं।
खुदा का भी हो मेरा शुक्रिया;
ज़न्नत दिखाकर दिल को तोड़ा;
खो गया हूं मैं।
खो गया हूं मैं।
________________________________
© Danish Sheikh
Nice lines .
Dil tuta hai …tunehi ise luta hai mgar aaj bhi dil ye tuzise mohobbat krta hai
LikeLiked by 2 people
👌👌👌very nice
LikeLiked by 2 people
wonderful
LikeLiked by 2 people